14जनवरी 2024

राजेश रनौत

अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला एवं छिंज कमेटी की मेला की तैयारियों को एक विशेष बैठक का आयोजन शिव शहनाई पैलेस लढ़यानी में हुआ ,जिसकी अध्यक्षता मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने की।करतार सिंह चौधरी ने बताया कि मेले का शुभारंभ 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक को होगा अतः उसके लिए जिम्मेवारियां सुनिश्चित कर दी गयी है ,मेले में स्वागत कमेटी, अनुशासन ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा ,प्रदर्शनी ,व सबसे महत्वपूर्ण दंगल आयोजन को लेकर चर्चा की गई।उन्होंने बताया कि दंगल कमेटी के प्रमुख पूर्व प्रधान भराड़ी पंचायत हेमराज ठाकुर व उनकी टीम को बड़े पहलवानो से सम्पर्क व चार अप्रैल को होने वाले दंगल आयोजन को आकर्षक बनाने के लिए किस प्रकार प्रयास किये जा सकते है उस बारे चर्चा की ।उसी के साथ सांस्कृतिक कमेटी प्रमुख अजय शर्मा व उनकी टीम भी रात्रि व दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकल व बाहरी कलाकरों के साथ सम्पर्क करने की चर्चा की जिससे अजमेरपुर क्षेत्र की जनता का मनोरंजन हो सके,उन्होंने कहा कि इस वर्ष अजमेरपुर क्षेत्र के तहत आने वाले स्कूलों ,महिला मंडलों,स्वयं सहायता समूहों व स्थानीय कलाकारों को बीस फ़रवरी तक आवेदन करने की बात कही ताकि अच्छे कार्यक्रम की रूपरेखा तय हो सके व सभी कलाकारों को अपनी कला दर्शाने का मौका मिल सके।करतार सिंह चौधरी ने बताया कि मेला आपसी भाईचारे का प्रतीक है अतः उन्होंने समस्त मेला कमेटी के सदस्यों ,पंचायत प्रतिनिधियों ,व्यापार मंडल ,महिला मंडलो व स्कूलों के संचालकों को इस मेले को सफल बनाने के लिये सहयोग की अपील की ताकि मेले को और ज्यादा आकर्षित किया जा सके।इस बैठक में कमलदेव राव,महेंद्र धर्माणी,डॉ जगदीश ,मनोहर लाल शर्मा,प्रेम सागर आदि ने भी अपने विचार रखे।इस बैठक में ख्याली राम शर्मा,आज़ाद चंद वर्मा,कमलदेव राव,जगननाथ शर्मा, अमीं चंद सोनी,दीनानाथ शर्मा,डॉ जगदीश चन्द्र शर्मा,डॉ रवि शर्मा,डॉ रितिक शर्मा,महेंद्र धर्माणी,हेमराज ठाकुर, अजय शर्मा,सुरेंद्र शर्मा,सुनील दत्त शर्मा,मनोहर लाल शर्मा, जयकृष्ण शर्मा,श्याम लाल,सुरेश शर्मा,रजनीश धीमान,प्रेम सागर शर्मा,सोहन लाल शर्मा,कृष्ण कन्हैया, कैलाश शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *