14 जनवरी 2023

जनक राज शर्मा, भराड़ी

दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी की मासिक बैठक समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया । समिति में तीन नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की । जिन में रोशन लाल ठाकुर गांव भदरेट , सुरेश कुमार लखनपाल गांव सेवानिवृत्ति अस्सिटेंट रजिस्टार गांव लढयाणी, प्रकाश चंद चौहान गांव सुमाड़ी ने सदस्यता ग्रहण की । समिति द्वारा दो लोगों को आर्थिक सहायता दी गई । जिन में प्रकाश चंद गांव सुमड़ी को बेटी की शादी के लिए कन्यादान स्वरूप 5100 रुपए दिए गए तथा शीला देवी पत्नी स्वर्गीय सुरेश कुमार गांव कोठी को बीमारी के चलते 7000 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई ।
बैठक में महासचिव जे के शर्मा ने पिछली बैठक का आय व्यय का ब्योरा रखा। समिति के वरिष्ठ सदस्य ओपी शर्मा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी लोग सौभाग्य शाली हैं कि समिति के माध्यम से मानव सेवा से जुड़े हुए हैं । क्योंकि कहा गया है कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म व पुण्य नहीं है । अंत में समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों को नव वर्ष व लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी तथा ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़ने की बात रखी । ताकि समिति द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता बढ़-चढ़कर की जा सके । इस मौके पर समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी , उपप्रधान ज्ञानचंद भारद्वाज , कोषाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा , सचिव कृष्ण लाल शर्मा , ओपी शर्मा , रूप सिंह ठाकुर , हंसराज शर्मा , डॉ राजकुमार शर्मा, श्रवण सिंह , के सी चौहान , बलिराम शर्मा , प्रेम सिंह ठाकुर , अमरनाथ शर्मा , जोगिंद्र सिंह , अमर सिंह , दामोदर राम शर्मा , दयालु राम , लाला राम , देवराज शर्मा , परमानंद ठाकुर , कश्मीर सिंह , हरिराम , महंत राम , देशराज भारद्वाज , राजेंद्र कुमार , प्रैस सचिव जनक राज शर्मा सहित समिति के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *