14 जनवरी 2024
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
एकल अभियान के तहत स्वामी विवेकानंद जयंती व विश्व युवा दिवस पर भाग बिलासपुर आंचल घुमारवीं की आचार्यों व कार्यकर्ताओं द्वारा घुमारवीं में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जोकि अभियान प्रमुख राजीव चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आंचल अध्यक्ष नंदलाल रहे । इस कार्यक्रम के तहत सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जगन पैलेस घुमारवीं से लेकर संतोषी माता मंदिर हारकुकार तक रैली निकाली गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नंदलाल आंचल अध्यक्ष ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला और युवा में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को जड़ से उखाड़ने के लिए सभी को मिलकर संकल्प लेने की बात कही। युवाओं को नशे से तभी मुक्त किया जा सकता है। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें । इस मौके पर भाग ग्राम स्वराज प्रमुख रामवीर धीमान , भाग व्यास कथाकार किरण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा सचिव शशिकांत , समिति सदस्य पुष्पेंद्र , संच अध्यक्ष सच हटवाड़ मंजू शर्मा , सत्संग प्रमुख संच अमरपुर नीलम कुमारी , कार्यालय प्रमुख शशिकांत , ग्राम स्वराज प्रमुख मीना कुमारी , प्रशिक्षण प्रमुख निधि ठाकुर , व्यास कथाकार दीपिका व वंदना , संच प्रमुख ममता देवी , रेखा कुमारी , उषा किरण , सुशीला , सुभाष चंद्र एवं राजकुमार सहित अन्य आचार्य व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।