14 जनवरी 2024
जनक राज शर्मा, भराड़ी
उपतहसील भराड़ी की पंचायत पन्तेहड़ा में भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या से पूजित अक्षत कलश जिसकी स्थापना ठाई माता मंदिर थूइला में की गयी थी । वहाँ पर राम भक्तों द्वारा भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर राम नाम के जयकारे लगाए गए व भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या से पूजित अक्षत कलश को लेकर पन्तेहड़ा के गांव थुइला में शोभा यात्रा निकाली गई व पंचायत के सभी वार्डों में पूजित अक्षत का वितरण किया गया । जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर काफी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा भगवान श्री राम के भजनों का गुणगान किया । साथ ही राम के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। उपस्थित सभी राम भक्तों को प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर पन्तेहड़ा पंचायत प्रधान नीरज शर्मा, पूर्व प्रधान शीतला भारद्वाज, मदन लाल शर्मा, कुलदीप शर्मा, तिलक राज, गिरधारी, वीना शर्मा, सुनीता शर्मा, शिवानी चड्डा, सरोज शर्मा, कंचन शर्मा, नीलम ,चंपा ,नरेश, पवन ठाकुर, सतीश ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।