*बहाब सिंचाई योजना के अन्तर्गत कांडलू बिठरी में फार्म प्रबंधन व बही खाता पद्धति के बारे और अल्याड मंदिर बरल में जागरूकता शिविर का आयोजन*

*स्थानीय किसानों ने लिया भाग*

*12 जनवरी 2024;* हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण परियोजना गोहर बीपीएमयू इकाई की ओर से बहाब सिंचाई योजना कांडलू बिठरी में फार्म प्रबंधन व बही खाता पद्धति के बारे में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विकास संघ से सभी सदस्य सहित 40 से 45 किसानो ने भाग लिया जिसमे फसल विविधिकरण के साथ -साथ फार्म प्रबंधन तथा बही खाता के रख रखाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा इस योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य का निरक्षण भी किया गया जिसमे ठेकेदार तथा इंजीनियर को निर्देश दिए गए कि कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखकर कार्य को समय सीमा पर पूरा किया जाए उसके उपरांत बहाव सिंचाई परियोजना अल्याड मंदिर बरल के अंतर्गत किसानो को जागरूक करने हेतु अभिमुखीकरण एवम आवश्यकता मूल्यांकन पर शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कृषि विकास संघ के सदस्यों सही लगभग 40 किसानो ने भाग लिया जिसमे सभी किसानों को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण परियोजना के परियोजना प्रबंधक गोहर डाॅ० डी.सी. चौहान द्वारा इस मौके पर उपस्थित किसान वर्ग को संबोधित करते हुए परियोजना का लक्ष्य किसानों को फसल विविधीकरण से जोडकर उनकी आय को कई गुणा करना तथा किसानो को आवस्यकता हेतु मूल्यांकन पर किसानो में विस्तार पूर्वक जागरूक किया गया जिसमे उन्होंने बताया कि नकदी फसलों के उत्पादन से किसानों की आर्थिक को मजबूत करने तथा उनकी आय को दुगना करने जिससे कि वे आर्थिक स्वावलंबन की ओर से बढ सकते हैं इसके साथ साथ आजीविका घटक ब फार्म मशीनरी के बारे में विस्तार पूर्वक जागरूक किया गया इसके बाद यूनिट में चल रही विभिन्न निर्माण कार्य जिसमे शनि मंदिर पंचकर के कार्य का निरीक्षण किया गाया जिसमे किसानों तथा संगठन से जुड़े लोगों से अनुरोध किया की कार्य का निरीक्षण समय समय पर करते रहे ताकि गुणबता के साथ कोई समझौता न हो।
इनके साथ अन्य विभागीय अधिकारी कृषि विकास अधिकारी सुरेश सोनी ,जूनियर इंजीनियर दीपक तथा सुपरवाइजर विशाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *