12 जनवरी 2024
जनक राज शर्मा, भराड़ी
आदर्श युवक मंडल मोहड़ा द्वारा नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से युवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त ईटीओ प्रेमचंद धीमान ने शिरकत की। इस मौके पर युवा मंडल के सदस्य व ग्राम वासी उपस्थित रहे । प्रेमचंद धीमान ने युवाओं को व लोगों को स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में बताया व उनके नक्शे कदम चलने पर प्रेरित किया । युवाओं को हमेशा असहाय एवं गरीब लोगों की सहायता करने व समाज में भाईचारा लाने का आह्वान किया। युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में जाना व प्रण लिया कि हमेशा सच्चाई की राह पर चलेंगे व समाज के कल्याण में हमेशा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे । साथ में नशे से दूर रहने का भी आग्रह किया। इस कार्यक्रम में स्वच्छता के बारे में भी जागरूक किया गया ।
आदर्श युवक मंडल मोहड़ा के प्रधान अभिषेक शर्मा द्वारा युवाओं से आह्वान किया की अपने आसपास व गांव में युवा पीढ़ी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। ताकि स्वच्छ गांव व पंचायत बनायी जा सके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्यदेव, यशवीर विजय कुमारी ,शंकर धीमान ,हर्ष , रोहित ,विनय ,उषा, अभिषेक शर्मा व युवक मंडल के सदस्यों ने भाग लिया।