11 जनवरी 2024

जनक राज शर्मा, भराड़ी

जिला हमीरपुर तहसील भोरंज के गांव लदरौर खुर्द के दो सगे भाइयों अनिकेत व आदित्य पुत्र सतीश कुमार ने नेशनल सिंगिंग और डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में प्रथम व दूसरा स्थान हासिल किया । जो कि क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है । इन दोनों बच्चों का चयन इंटरनेशनल लेवल के लिए हुआ । उनके घर पहुंचने पर परिवार जनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । अनिकेत नौवीं कक्षा में और आदित्य जमा दो कक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं ।
6 व 7 जनवरी 2024 को प्रथम खंडवा स्थित रविंद्र भवन ( किशोर कुमार सभाग्रह ) में नेशनल सिंगिंग व डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश सिंगिंग डान्स स्पोर्ट्स परफ़ोर्मिंग आर्ट्स संघ, डान्स स्पोर्ट्स भारत महासंघ, परफ़ोर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ओफ इण्डिया व रितेश गोयल कॉलोनाइजर संस्थापक बालाजी ग्रूप के सौजन्य से कराया गया।
जिसमें गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़, हिमांचल, मध्य प्रदेश से जिला स्तरीय प्रतियोगिता जीतने के बाद खंडवा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के चयनित लगभग 200 सिंगिंग व डान्स के खिलाड़ियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इसमें अनिकेत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल हासिल किया और इंटरनेशनल लेवल पर उनकी सिलेक्शन हुई ।
आदित्य कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त करके सिल्वर मेडल हासिल किया और उनका चयन इंटरनेशनल लेवल के लिए हुआ । इंटरनेशनल लेवल के लिए चयनित होने व प्रथम व दूसरा स्थान हासिल कर अपने गांव , क्षेत्र व प्रदेश का नाम पूरे देश में रौशन किया ।
इस मौके पर अनिकेत व आदित्य ने सबसे ज्यादा धन्यवाद डॉ मनोज गंधर्व, गीता, गीतांजलि शर्मा और मीतू ग्रोवर का किया । जिन्होंने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया । घर पहुंचने पर दादी शीला देवी, मम्मी सुमन कुमारी , पूर्व प्रधान नरेश कुमार ठाकुर, उपप्रधान अरुण कुमार व विद्यालय परिवार सहित अन्य स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया व दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ में बधाई व शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *