11 जनवरी 2024
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य सुभाष कौशल की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है । शिविर के 5वें दिन में स्वयंसेवियों द्वारा प्रभात फेरी व गांव की बावड़ी की सफाई की गई । दिन के सत्र में रिसोर्स पर्सन के रूप में सेवानिवृत्ति डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग डॉ रवि शर्मा ने शिरकत की । इस मौके पर एनएसएस प्रभारी बलदेव कुमार लखनपाल एवं महिला प्रभारी मीता शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा प्रभारी ने मुख्य अतिथि के समक्ष बीते 5 दिनों की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।
रिसोर्स पर्सन डॉ रवि शर्मा ने स्वयंसेवियों को कृषि एवं कृषि में प्रयोग किए जाने वाली खादों के बारे में विस्तृत रूप से बताया । उन्होंने बच्चों को जैविक खाद बनाने के बारे में भी विशेष जानकारी दी और साथ में नशे से दूर रहने की बात कही । जो कि आज की युवा पीढ़ी को बर्बादी की तरफ ले जा रहा है । इस मौके पर एनएसएस प्रभारी बलदेव कुमार लखनपाल , महिला प्रभारी मीता शर्मा , मंजू शर्मा , सुरेंद्र शर्मा , प्रवीण कुमार , राजेंद्र कुमार , वीरेंद्र ठाकुर सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।