8 जनवरी

जनक राज शर्मा, भराड़ी

जिला बिलासपुर उप तहसील भराड़ी की ग्राम पंचायत मरहाणा के गांव बुसाड़ मिहाड़ा के डॉक्टर अनिल शर्मा रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी लंदन के सदस्य चयनित हुए । डॉक्टर अनिल शर्मा इससे पहले दुनिया के दो प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिकों की लिस्ट में चौथी बार अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं । डॉक्टर शर्मा 1 जनवरी 2024 को रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी लंदन के सदस्य चयनित हुए । इस संबंध में उन्हें रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी लंदन की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । डॉक्टर शर्मा ने मेडिसिन और बायोमोलीक्यूलर केमिस्ट्री के क्षेत्र में खोज की है । इस समय डॉक्टर अनिल शर्मा एमिटी यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में प्रोफेसर बायोटेक्नोलॉजी तथा निदेशक आईक्यूएसी तथा अतिरिक्त रिसर्च एंऊ डेवलपमेंट का कार्यभार सहित चेयर पर्सन है । डॉक्टर शर्मा लगभग 16 बुक्स पब्लिश कर चुके हैं तथा 31 बुक्स के चैप्टर लिख चुके हैं । साथ में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय जौरनल में 181 से अधिक लेख छपवाने में सफल रहे हैं । वे लगभग 115 पेटेंट फाइल कर चुके हैं । जिनमें एक जर्मन पेटेंट है तथा अंतरराष्ट्रीय जौरनल के मुख्य एडिटर कैंसर बायोलॉजी के क्षेत्र में रहे हैं । डॉक्टर शर्मा राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई अवार्ड प्राप्त करने में सफल रहे हैं । अपने अथक प्रयासों के बलबूते भराड़ी क्षेत्र का नाम प्रदेश , देश व विश्व में रोशन किया । साथ में अपने पापा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य ओपी शर्मा व माता इंदिरा शर्मा सहित परिवार का नाम भी रोशन किया । जिसके लिए सभी परिवार के सदस्य व क्षेत्र की जनता बधाई के पात्र हैं । सभी लोगों ने परिजनों को फोन के माध्यम से बधाई संदेश भेजें और स्थानीय लोगों के साथ-साथ क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है ।
क्योंकि ऐसे महानुभावों से क्षेत्र का नाम विश्व भर में रोशन हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *