5जनवरी2024
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी ग्रेड -ए मे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी के माध्यम से श्रीमति विप्लव ठाकुर, यंग प्रोफेशनल द्वारा कैरियर परामर्श विषय पर आईटीआई के लगभग 412 प्रशिक्षणर्थियों को दो सत्रों में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कैरियर चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने प्रशिक्षणर्थियों को आई.टी.आई प्रशिक्षण के बाद स्वरूप स्वरोजगार चुनने, उच्च शिक्षा एवं प्रशिक्षण जैसे कि
बी. ए., बहुत तकनीकी संस्थान में प्रवेश इत्यादि विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाई। इसके साथ ही आईटीआई अनुदेशक प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र सिंह, वर्ग अनुदेशक श्री राजेंद्र कुमार, श्रीमती प्रतिभा कपूर अनुदेशिका रोजगार कौशल एवं अन्य अनुदेशक वर्ग भी उपस्थित थे।