घुमारवीं में 75 दिव्यांगों को कृत्रिम अंगो के लिए किया परीक्षण

19 दिसंबर 2023


जनरल इंश्योरेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के सीएसआर कार्यकम के अंर्तगत दिव्यांगजनो को सहायक उपकरणों को वितरण हेतु परीक्षण शिविर का अयोजन जिला प्रशासन एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर के सौजन्य घुमारवीं के रहने बसेरा में किया गया । शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बिलासपुर , जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बिलासपुर , भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ने सहयोग दिया । इस अवसर पर विशेषज्ञों दौरा दिव्यांगता जांच, चयन, उपकरण तथा कृत्रिम अंग नाप लिया गया । शिविर में प्रथम चरण में अंगों की पैमाईस / आकलन / एसेसमेंट की गई । कृत्रिम अंग तैयार होने पर द्वितीय चरण में वितरित किए जायेंगे जिसके लिए दिनांक व स्थान की सूचना अलग दी जायेगी। इस शिविर में 75 दिव्यांगों को कृत्रिम अंगो के लिए आंकलन किया गया जिसमे लोकोमोटर 4 , हियरिंग इंपेयर्ड 28 , कैलिपर 19 ,विजुअल इंपेयर्ड 2 तथा वाकिंग स्टिक 27 , व्हीलचेयर 18 दी जायेंगी ।इस शिविर में 300 लोगों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर उप मंडलाधिकारी गौरव चौधरी शिविर मे विशेष रूप से उपस्थित रहे उन्होंने लाभार्थियों को कृत्रिम अंग / प्रत्यंग की रसीदे वितरित की जिसके अनुसार दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता अनुसार निशुल्क कृत्रिम अंग वितरित किए जायेंगे । जिसमे व्हील चेयर, बैसाखी, वॉकर, ट्राइसाइकिल, इलेक्ट्रिक व्हील चेयर शामिल है ।
एलिमको की टीम में पी एंड ओ ऑफीसर पुनीत धर , ऑडियोलॉजिस्ट मनोज कुमार , टेक्नीशियन गौरव कुमार , सुंदरम ने विकलांगो का कृत्रिम अंगो के लिए आकलन किया गया ।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल , तहसील कल्याण आधिकारी रमेश नड्डा , सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी अमित कुमार , दिव्यांग संग प्रधान विनोद कुमार , नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र अरूण गौतम उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *