15 दिसंबर 2023

जनक राज शर्मा, भराड़ी

उपतहसील भराड़ी के तहत सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ विद्यालय भटेड़ का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्याथिति पूर्व खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग रहे। जबकि कार्यक्रम के अध्यक्ष गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक से सेवानिवृत्त प्रबंधक सोहन सिंह ठाकुर रहे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुई।विद्यालय प्रधानाचार्य योगराज शर्मा व प्रबंधन समिति द्वारा मुख्याथिति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उसके उपरांत स्वागत गीत के साथ वार्षिकोत्सव को आगे बढ़ाया गया।कक्षा नर्सरी ,प्रथम के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।प्रधानाचार्य योगराज शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई उन्होंने विद्यालय के इतिहास विकास पर प्रकाश डाला ,विद्यालय की स्थापना 1987 में शिशु वाटिका व 1991 में प्राथमिक विद्यालय के रूप में हुई व 2004 में उच्च विद्यालय का दर्जा मिला व हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्था है।प्रबंध समिति का विद्यालय को पूर्ण सहयोग रहता है साथ में अभिभावकों का मार्गदर्शन भी समय पर मिलता रहता है ,वर्तमान में विद्यालय में 20 आध्यपक व 2 सेवादार व 211छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे।विद्यालय के दसवीं कक्षा 13 छात्रों व बाहरवीं कक्षा में 12 छात्रों ने बोर्ड की मेरिट सूची में आकर नाम रोशन किया है व छात्रवृत्ति भी प्राप्त की है,साथ ही विज्ञान मेले व खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।उसके उपरांत हिमाचल की संस्कृति ,नशे के दुष्प्रभाव व सामाजिक कुरीतियों को लेकर एकांकी प्रस्तुत की गई।पहाड़ी नाटी,भक्ति गानों व पंजाबी गानों पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।योगा की प्रस्तुति देकर स्वस्थ रहने का संदेश भी दिया।उसके उपरांत मुख्यवक्ता सोहन सिंह ठाकुर ने सरस्वती विद्या मंदिर अनुशासन का केंद्र है ,विद्यार्थियों को संस्कार ,शिक्षा गुणवत्ता देने में विद्या मंदिरों का अपना महत्व है ,संस्कारों के साथ साथ आधुनिक शिक्षा देने में किसी भी संस्थान से पीछे नही है आज पूरे भारतवर्ष में सरस्वती विद्या मंदिर स्थापित है और आधुनिकता की दौड़ में संस्कारों को प्रदान कर रहे।उसके उपरांत मुख्याथिति पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने वार्षिकोत्सव की विद्यालय परिवार ,प्रबंधन समिति ,विद्यार्थियों व अभिवावकों को सफल आयोजन की बधाई दी साथ ही बच्चों के शिक्षा ,खेलों व अनुशासन के लिए भी पीठ थपथपाई ।उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में आधुनिक शिक्षा के साथ साथ संस्कार व अनुशासन शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिरों में देखने को मिलती है और जिस तरह हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया है वो अपने आप विधालय के अध्यापकों की मेहनत को दर्शा रहे है।उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता प्रदर्शन से ही दिख जाती है ,उन्होंने कहा कि स्कूलों में संस्कारयुक्त, गुणात्मक ,संस्कृति आधिरत शिक्षा देना जरूरी है।उसके उपरांत कार्यक्रम अध्यक्ष उप प्रधान गतवाड़ पंचायत अजय शर्मा ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी साथ ही आये सभी अथितियों का वार्षिकोत्सव का आने पर धन्यवाद किया साथ ही संस्कारों रहित शिक्षा का क्रम ऐसे ही चलता रहे उसके लिए भी सरस्वती विद्या मंदिरों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उसके उपरांत सभी मेधावी छात्र छात्राओं को शिक्षा,खेलों व वार्षिकोत्सव में भाग लेने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।प्रबंधन समिति अध्यक्ष नंद लाल शर्मा ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर नंद लाल शर्मा,तारा चंद धीमान,प्रतिमा चौहान, अनीशा शर्मा , बृजलाल, ,राजेन्द्र ,अमरनाथ जरोडा,रामपाल, सुभाष भारद्वाज, ओम दत्त,अमरनाथ ,रोशन राणा,डॉ गोपाल , लेखराम शर्मा सहित काफी सँख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *