9 दिसंबर 2023

जनक राज शर्मा ,भराड़ी

दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी की मासिक बैठक समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया। समिति के महासचिव जे के शर्मा ने समिति की पिछली बैठक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । बैठक में सर्वसम्मति मीनल शर्मा पुत्री स्वर्गीय शादी लाल शर्मा गांव चकराणा को पिता की मौत पर 10000 रूपए की आर्थिक सहायता दी गई । जो कि परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय है । शादी लाल के पांच लड़कियां और एक बेटा है । समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और उनके सहयोग के लिए भविष्य में भी इसी तरह से मिलते रहने की आशा व्यक्त की और उन्होंने नए सदस्यों को जोड़ने के लिए सभी सदस्यों से आग्रह किया कि नए सदस्य जोड़े ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके । इस मौके पर समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी , कोषाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा , उप प्रधान ज्ञानचंद भारद्वाज , महासचिव जे के शर्मा , रूप सिंह ठाकुर , लालाराम , दलजीत सिंह चौधरी , दयालु राम , प्रभु राम शुक्ला , अमर सिंह ठाकुर , कश्मीर सिंह हरिराम शर्मा , दामोदर राम , हंसराज शर्मा , अमरनाथ शर्मा , परमानंद ठाकुर , देवराज शर्मा , महंत राम , कश्मीर चंद , जनक राज शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *