13 नवंबर 2023
जनक राज शर्मा, भराड़ी
उपतहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत गाहर के गांव पदोहड़ी में ग्राम सुधार समिति द्वारा श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किया गया । जोकि समिति के प्रधान जगदीश सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । जिसमें पंडित नरेश अग्निहोत्री के मुखारविंद से कथा श्रवण का स्थानीय लोगों ने अमृतपान किया। कथा के समापन पर भगवान श्री कृष्णा की बाल लीलाओं का वर्णन किया व मनमोहक भजनों से क्षेत्र के लोगों को भक्तिमय बनाया । पंडित नरेश अग्निहोत्री ने कहा कि जीवन में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण जरूर करें क्योंकि भगवत प्राप्ति से ही भागवन को पाया जा सकता है । जिस तरह से राजा परीक्षित मोक्ष को प्राप्त हुए । इस भागवत कथा के सफल आयोजन के लिए स्थानीय लोगों का प्रधान जगदीश सिंह ठाकुर द्वारा धन्यवाद किया गया और आशा की गई कि भविष्य में भी इस तरह का सहयोग मिलता रहेगा । इस मौके पर ग्राम पंचायत गाहर के प्रधान ताराचंद धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे । समिति सचिव दूनी चंद ठाकुर , उप प्रधान सुरेश ठाकुर , वंत सिंह , अमी चंद ,प्यार चंद , हेमराज ,रमेश कुमार ,भूपेंद्र सिंह ठाकुर ,राजकुमार , पवन कुमार, सुनील कुमार, विकास ठाकुर , मदन लाल सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।