दिव्यांग कल्याण संघ बिलासपुर में दिव्यांगजन बनेंगे आत्मनिर्भर
आइडिया सक्षम के सहयोग से दिव्यांगजन शुरू करेंगे अपना व्यवसाय

13 नवंबर 2023

जनक राज शर्मा, भराड़ी


हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आईडिया सक्षम एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से दिव्यांगजनों को उनका व्यवसाय बढ़ाने व शुरू करने के लिए पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण देने जा रही है । जिसके माध्यम से क्षेत्र के दिव्यांगजन अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे । इसके लिए आईडिया द्वारा जिले में दिव्यांग जनों के लिए कार्य कर रहे दिव्यांग कल्याण संघ व अन्य संस्थाओं से मिलकर दिव्यांग जनों के व्यवसाय को बढ़ाने और शुरू करने पर कार्य कर रहे हैं । घुमारवीं में प्री- एड्प ट्रेनिंग का आयोजन दिव्यांग कल्याण संघ के सौजन्य से दिव्यांग सदन घुमारवीं में किया गया । जिसमें कुल 22 दिव्यांगजनों ने भाग लिया । जिसमें से कुछ दिव्यांगजन ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े ।
बिलासपुर के दिव्यांग जनों के लिए सुनहरा अवसर आइडिया सक्षम द्वारा स्वावलंबी बनाने हेतु 15 नवंबर के बाद 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के बाद जिन दिव्यांगजनों का व्यवसाय अच्छा होगा उनको अपने व्यवसाय शुरू करने एवं बढ़ाने के लिए धनराशि दी जाएगी । अगर अन्य दिव्यांगजन भाई भी अपना खुद का व्यवसाय बढ़ाना या शुरू करना चाहते हैं । तो आईडिया के इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 9716692425 या दिव्यांग कल्याण संघ घुमारवीं के संपर्क नंबर 94189 59645 पर संपर्क कर सकते हैं । इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन चेतना संस्था के ऑफिस में ही किया जाएगा । इस प्री ईडीपी से पहले टीम से आए दो छात्र हेमंश और अर्जुन मेहरा ने इन 30 से अधिक दिव्यांगजनों को बिलासपुर जिले में दिव्यांग कल्याण संघ व अन्य लोगों की मदद से उनके घर पर मिले और देखा कि किस प्रकार से भी अपना कार्य शुरू कर सकते हैं । इस दौरान आइडिया टीम का भी सहयोग रहा । आइडिया संस्था की शुरुआत अप्रैल 2019 में हुई थी जिसका उद्देश्य देश भर के दिव्यांग जनों को स्वावलंबी कर उनको उद्यमी बनना जिससे दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिले । अब तक दिल्ली , उत्तर प्रदेश , हरियाणा , तेलंगाना , आंध्र प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में 750 से अधिक दिव्यांग जनों को उद्यमी बन चुका है । जो कि आज आत्मनिर्भर है और दूसरे लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं । यह जानकारी दिव्यांग कल्याण संघ बिलासपुर के मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह धीमान ने दी । इस मौके पर सचिव रचना, सुरेश कुमार , सुरेंद्र कुमार , कुलदीप धीमान , रेनू गौतम , अश्विनी कुमार , कुमारी मीना , पवन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *