स्टाइफंड न मिलने पर भड़के एमबीबीएस प्रशिक्षु, मिलकर की हड़ताल
नेरचौक, 10 नवंबर
श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे प्रशिक्षु चिकित्सकों को पिछले दो महीने से स्टाइफंड नही मिल रहा है। जिस कारण प्रशिक्षु चिकित्सकों में रोष व्याप्त है। इनका कहना है कि सभी मेडिकल कालेजों में समय पर स्टाइफंड मिल रहा है । हमारे मेडिकल कॉलेज में ही स्टाइफंड मिलने में देरी हो रही है। जिस वजह से हमे जरूरत के खर्चों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमने कई बार मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से भी बात की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। सभी इंटर्न प्रशिक्षु कई कई घंटे अपने सेवाएं दे रहे हैं। उसके बाद भी स्टाइफंड नही मिला पा रहा है। प्रशिक्षु चिकित्सकों का कहना है कि प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज से मिलकर अपनी समस्या को रखा है उन्होंने आश्वासन दिया है की सरकार से नियमित फंड जारी करने की मांग की गई है ।
स्टाइफंड न मिलने से प्रशिक्षु चिकित्सकों द्वारा हड़ताल की गई है और कहा है कि जब यह हमें स्टाइफंड की राशि जारी नही होती तब तक काम नहीं करेंगे। प्रशिक्षु चिकित्सकों ने सरकार से मांग की है कि हमारी समस्या का समाधान किया जाए और इंटर्नशिप कर रहे चिकित्सकों को नियमित समय पर स्टाइफंड की राशि जारी की जाए।
डां डी के वर्मा,प्राचार्य श्री लाल बहादुर शास्ट्रीडिकल कॉलेज व अस्पताल नेरचौक ने कहा कि इंटर्नशिप कर रहे प्रशिक्षु चिकित्सकों के स्टाइफंड की राशि नियमित रूप से मिल रही है। अबकी बार राशि जारी होने में देरी हुई है। सरकार से समस्या के समाधान बारे मांग की गई है। जल्द ही इन स्टाइफंड मिल जायेगा।