“द फिनिक्स स्कूल में हुआ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन”
नेरचौक, 10 नवंबर
द फिनिक्स स्कूल मे दिवाली के उपलक्ष पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गाँधी हाउस, सरोजनी हाउस, टैगोर हाउस और नेहरू हाउस के बच्चो ने बिभिन्न प्रकार की रंगोली बनायीं I इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अपनी कला का बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया। इस उपलक्ष पर स्कूल के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी और प्रिंसिपल प्रीती कँवर ने सभी अभिभावकों ,बच्चों और अध्यापकगणों को बधाई दी।