देव बालाकामेश्वर प्रबंधन समिति मनाएगी पटाखा रहित दीपावली

नेरचौक , 10 नवंबर

देव बालाकामेश्वर प्रबंधन समिति मनाएगी पटाखा रहित दीपावली प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सत श्री देव बालाकामेश्वर प्रबंधन समिति पटाखा रहित दीपावली मनाएगी इस अवसर पर सत श्री देव बालाकामेश्वर मंदिर में देसी घी के 2000 से अधिक दिए जलाए जाएंगे सत श्री देवबलाकामेश्वर पूरी बल्ह घाटी के ग्राम देवता है दूर-दूर तक उनकी मान्यता है इन्हें शिव का बाल रूप माना जाता है सत श्री देव बालाकामेश्वर प्रबंधन समिति द्वारा मंदिर में शिव बाल रूप की अष्टधातु की 4 फुट ऊंची मूर्ति स्थापित की गई है जिसके बाद श्रद्धालुओं का तांता हमेशा यहां पर लगा रहता है सत श्री देव बालाकामेश्वर प्रबंधन समिति के महासचिव गोविंद ठाकुर ने बताया कि देवता की संपूर्ण कमेटी ने वर्षों पहले यह फैसला लिया है कि दीपावली पटाखा रहित मनाई जाएगी तथा देसी घी के ही दिए मंदिर में जलाए जाएंगे इसी के साथ-साथ जितने भी देवता के देवलू हैं वे लोग भी घरों में पटाखा रहित दीपावली मनाएंगे जिससे कि प्रदूषण कम हो तथा उनकी आस्था प्रभु श्री राम के घर आने की है अमावस्या होने के चलते हुए सब देसी घी के दिए हर तरफ जलाएंगे इस अवसर पर देव वाला कामेश्वर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्म सिंह ठाकुर गोविंद ठाकुर धर्मपाल कृष्णा महेंद्र सिंह हेम सिंह वालिया चित्र सिंह दीक्षित नारंग नेत्र सिंह वह अन्य गण मान्य व्यक्ति शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *