राजगढ़ का दिव्यांश राष्ट्र स्तरीय भारोतोलन प्रतियोगिता के लिये चयनित
नेरचौक, 9 नवंबर
अंडर 19 आयु वर्ग छात्रों की राज्यस्तरीय मेजर खेल प्रीतियोगिता 4 से 7 नवम्बर तक रा व मा पाठशाला वदेहड़ा ऊना में आयोजित हुई। जिसमे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ के दो छात्रो ने भाग लिया। जिसमे तनवीर ने जूडो तथा दिव्यांश ने भारोतोलन में भाग लिया । दिव्यांश ने अंडर 19 आयु वर्ग में भारोतोलन में बेहतर प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त किया और अंडर 17 आयु वर्ग के 102 भारवर्ग में राज्यस्तरीय ट्रायल में हिसा लेते हुए राष्ट्र स्तरीय भारोतोलन प्रतियोगिता के लिये चयनित हुआ।
दिव्यांश व तनवीर के स्कूल में पहुंचने पर प्रधानाचार्या डा अभिलाषा सेन तथा समस्त स्टाफ स्कूल प्रबंधन समिति और बच्चों ने गरमजोशी से इनका स्वागत किया । इस उपलवधि के लिया प्रधानाचार्या ने स्कूल के शारीरिक शिक्षक हेम सिंह तथा मुकेबाज कोच रोशन भारती को बधाई दी तथा भविष्य में इसी तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया।