हटवाड़ स्कूल के अनमोल राज्य पुरस्कार से सम्मानित
10 नवंबर 2023
जनक राज शर्मा, भराड़ी
रा व मा विद्यालय हटवाड़ के स्काउट अनमोल को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अनमोल को महामहिम राज्यपाल के कर कमलों द्वारा शिमला में राज्य पुरस्कार प्राप्त हुआ । जिला विलासपुर के नौ स्काउटस व गाईडस को यह पुरस्कार मिला। हटवाड़ स्कूल के प्रधानाचार्य दलीप सिहं ने अनमोल को स्कूल पहुंचने पर सम्मानित किया। स्काउट मास्टर व Dist growth Co ordinatior रमेश कुमार शास्त्री ने वताया कि यह पुरस्कार विद्यालय को छठी बार प्राप्त हुआ और उम्मीद जताई कि अग्रिम वर्ष यह स्काउट राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करेगा।