हटवाड़ स्कूल के अनमोल राज्य पुरस्कार से सम्मानित


10 नवंबर 2023

जनक राज शर्मा, भराड़ी
रा व मा विद्यालय हटवाड़ के स्काउट अनमोल को राज्य पुरस्कार  से सम्मानित किया गया है। अनमोल को महामहिम राज्यपाल के कर कमलों द्वारा शिमला में राज्य पुरस्कार प्राप्त हुआ । जिला विलासपुर के नौ स्काउटस व गाईडस को यह पुरस्कार मिला। हटवाड़ स्कूल के प्रधानाचार्य दलीप सिहं ने अनमोल को स्कूल पहुंचने पर सम्मानित किया। स्काउट मास्टर व Dist growth Co ordinatior रमेश कुमार शास्त्री ने वताया कि यह पुरस्कार विद्यालय को छठी बार प्राप्त हुआ और उम्मीद जताई कि अग्रिम वर्ष यह स्काउट राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *