टैलेंट सर्च प्रतिस्पर्धा में हवाण स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन
जनक राज शर्मा,भराड़ी
गत शनिवार 4 नवंबर 2023 को डाईट जुखाला में जिला स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया । इस प्रतिस्पर्धा में जिला बिलासपुर के विभिन्न स्कूलों में भाग लिया । इस प्रतिस्पर्धा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हवाण के छात्रों ने भी भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रोशन किया । विज्ञान एक्टिविटी स्पर्धा में विद्यालय की नवमी कक्षा की छात्रा इतिका ठाकुर और दसवीं कक्षा की छात्रा सानिया कुमारी ने पूरे जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । सानिया कुमारी और 12वीं कक्षा की छात्रा पलवन कुमारी ने भी भाषा एक्टिविटी में शानदार प्रदर्शन कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय में प्रतिस्पर्धा के उपरांत पहुंचने पर प्रतिभागी छात्रों को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हेमराज कटोच ने सभी छात्रों को बधाई दी और प्रतिभागी छात्रों को प्रेरित किया कि आगे भी इस तरह से प्रतिस्पर्धा में भाग लेते रहें व अन्य छात्रों को इनसे प्रेरणा लेने की बात कही । इस मौके पर समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा ।