राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा से लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर तक नशे के विरुद्ध निकाली जागरूकता पदयात्रा
8 नवंबर 2023
जाहू, बीना चौहान
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा से लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर तक नशे के विरुद्ध एक जागरूकता पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पदयात्रा में विधायक सुरेश कुमार ,एसडीएम भोरंज संजय स्वरूप, बीडीओ कुलवंत , बीएमओ ललित कालिया , एसएचओ मस्त राम नायक, तहसीलदार राहुल और कांग्रेस नेता रिंकू जरियाल सहित स्कूली बच्चें व कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे । यह पदयात्रा पट्टा से लेकर लदरौर बाजार होते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर के प्रांगण में संपन्न हुई । इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रहे विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के विरुद्ध सख्त हो गई है। उन्होंने कहा कि जो भी नशे के साथ दबोचा गए हैं उनकी सारी संपत्ति सीज कर दी जा रही है और उनको सख्त सजा का प्रावधान भी है। विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों को एक एंटी ड्रग किट उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे बच्चों में नशे की लत का पता लग सकेगा और बच्चों का समय रहते उपचार किया जा सकेगा। वहीं एसडीएम भोरंज संजय स्वरूप ने संबोधन में कहा की सभी बच्चे नशे से दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि बच्चे नशे से दूरी बनाए रखने के लिए खेलों की ओर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि बच्चें अच्छे बनेंगे तभी हमारा देश भी अच्छा बनेगा। संजय स्वरूप ने कहा की यदि किसी को भी आसपास में कोई भी नशा करता हुआ दिखे तो वह पुलिस प्रशासन को बताएं ताकि उसे नशे की गर्त से बाहर निकाला जा सके। वहीं विधायक ने एसडीएम का इस नशे के विरुद्ध शुरू की गई पहल के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं इससे पूर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा में द विनाइका पब्लिक स्कूल लदरौर के बच्चों द्वारा बच्चों व लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के विरुद्ध जागरूक किया।
