जनक राज शर्मा ,भराड़ी
भराड़ी–//ईo पंकज शर्मा सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल भराड़ी के द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 06/11/2023 सोमवार को 11KV भराडी से चकराना लाईन के नजदीक पेड़ों की शाखाओं की कॉट-छाँट व अन्य मुरम्मत कार्य हेतू विद्युत आपूर्ति प्रातः 09 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी तथा इसके तहत गाँव सुमाड़ी ,चकराना ,लढ़याणी ,ठंडोहड़ा कांगरी, गतवाड़ ,ललवाण व लंझता के आस पास के सभी क्षेत्र विद्युत आपूर्ति से प्रभावित रहेगें। खराब मौसम होने के कारण इस सूचना को अप्रभावी माना जाए।