28 अक्टूबर 2023
तरनजीत सिंह, मंडी
मंडी स्थित संस्कृति सदन में डीएवी पब्लिक स्कूल मंडी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति और प्रदेश के संस्कृति पर आधारित आकर्षक संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।इस मौके पर भारी संख्या में बच्चों के अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और बच्चों का उत्साह वर्धन किया। वहीं इस अवसर पर मुख्य तिथि ने स्कूल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को समृति चिन व प्रशिसतिव पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में धर्मपुर विधानसभा चित्र के विधायक चंद्रशेखर ठाकुर ने कहा के डीएवी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान कर रही है और डीएवी स्कूल से शिक्षित विद्यार्थी आज देश और प्रदेश मैं प्रतिष्ठित पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल मंडी के प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया ने कहा कि आज स्कूल का स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह परमेषठ के साथ आयोजन किया जा रहा है और धरमपुर के विधायक चंद्रशेखर ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई है ।