28 अक्टूबर 2023
जनक राज शर्मा,भराड़ी
स्वयंसेवियों ने जाने कृषि में अधिक उपज लेने के तरीके
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयंसेवियों ने पाठशाला परिसर में सफेदी की गई । कृषि विभाग से डिप्टी डायरेक्टर सेवानिवृत्त रवि कुमार ने स्वयंसेवियों को खेती-बाड़ी में अधिक उपज लेने के तरीके प्रायोगिक रूप में समझाए । साथ ही पाठशाला परिसर में लगे हुए पौधों के औषधीय गुण भी बच्चों को बताए । कार्यक्रम अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि आज विशेष शिविर का छठा दिन था , इस शिविर में विभिन्न विभागों से आमंत्रित स्रोत व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग विषयों पर जानकारियां साझा की गई ।