राजकीय उच्च विद्यालय ज्योरा में विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी: छात्र प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन
23 अक्टूबर 2023
जनक राज शर्मा,भराड़ी
राजकीय उच्च विद्यालय ज्योरा में विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी का आयोजन 23अक्तूबर 2023 को किया गया I इसमें छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक विषयों में अपनी प्रतिभा, ज्ञान और कौशल प्रदर्शित करने के लिए मुख्याध्यापक मदन लाल शर्मा के नेतृत्व में एक मंच प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य स्कूल समुदाय को शामिल करना और हमारे अध्ययन की उत्कृष्ट उपलब्धियों को प्रदर्शित करना है।
विद्यालय में विभिन्न विषयों जैसे कि गणित,विज्ञान, हिंदी , संस्कृत , अंग्रेजी , समाजिक विज्ञान और कला की प्रदर्शनी बेहद सफल रही, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक विषयों में हमारे छात्रों की असाधारण प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन हुआ। इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों को विभिन्न विषयों के बारे में अपनी समझ प्रदर्शित करने का मौका दिया बल्कि उनकी उपलब्धियों पर गर्व की भावना भी पैदा हुई। इंटरैक्टिव प्रदर्शनों और प्रस्तुतियों ने स्कूल समुदाय को संलग्न किया और प्रदर्शित किए जा रहे विषयों के प्रति गहरी सराहना को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पवन कुमार संख्यान (प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल झण्डूता), श्रीमती मीनाक्षी ( प्रवक्ता जीव विज्ञान), अवनीश कुमार( प्रशिक्षित विज्ञान स्नातक अध्यापक), सुमना देवी( एस० एम० सी० अध्यक्ष) तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने कहा कि
यह कार्यक्रम छात्रों और शिक्षकों दोनों के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है और निस्संदेह इसने उपस्थित सभी लोगों पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा। इससे पहले प्रातः कालीन सभा में मीनाक्षी ने करियर काउंसलिंग प्रोग्राम के तहत आध्यात्मिक शिक्षा पर बल दिया I उन्होंने बच्चों को मन और शरीर को संतुलित रखने के लिए कुछ टिप्स दिए।