वन मित्र योजना में किया जाए रोस्टर लागू:तेज लाल चंदेल
बैक डोर एंट्री का जरिया है वन मित्र योजना
आदर्श यादव
मंडी 21 अक्टूबर
प्रदेश सरकार वन विभाग में वन मित्र योजना के तहत 2061 पद भरने जा रही है उसमें आरक्षण रोस्टर को लागू नहीं किया जा रहा है। यह भर्ती अपने चाहतों को बैक डोर एंट्री देने का एक जरिया है। प्रदेश सरकार पर यह आरोप अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेजलाल चंदेल ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लगाए हैं। तेजलाल चंदेल ने कहा कि विद्या उपासक, एसएमसी शिक्षक व आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती की तर्ज पर प्रदेश सरकार बिना आरक्षण रोस्टर लागू किए वन विभाग में वनमित्र की नियुक्ति करने जा रही है जो कि संविधान की अभेलना है तथा आरक्षित वर्ग के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से जो वन मित्रों को लेकर अधिसूचना जारी हुई है उसमें आरक्षण रोस्टर का कहीं भी कोई जिक्र नहीं है। इससे सरकार की मंशा सीधी सीधी जग जाहिर हो जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भी पिछली भाजपा सरकार की तरह संविधान को दरकिनार कर बिना आरक्षण रोस्टर के इन भर्तियों को करने जा रही है जिसकी अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक संयुक्त मोर्चा कड़ी निंदा करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से वन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को तुरंत रद्द कर वन मित्र योजना के लिए आरक्षण रोस्टर को लागू कर नई अधिसूचना जारी करने की मांग की है ताकि आरक्षित वर्ग को संवैधानिक हक मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस योजना के तहत होने वाली भर्तियों में आरक्षण रोस्टर को लागू नहीं किया गया तो वे न्यायालय में इसे चुनौती देंगे तथा पूरे प्रदेश में संयुक्त मोर्चा इसका विरोध करेगा।