21 अक्टूबर 2023

जनक राज शर्मा ,भराड़ी

उपतहसील भराड़ी के तहत गांव मिहाड़ा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर भक्तों द्वारा हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया।
कथा के समापन पर पंडित देवराज शर्मा ने विभिन्न कथाओं का वर्णन किया और कृष्ण लीला के बारे में उपस्थित भक्त जनों को मंत्र मुग्ध किया । पंडित जी ने कहा की समय , सामर्थ्य , सामग्री और समझ इन चार चीजों का सदुपयोग करना ही हितकर होगा । उन्होंने परीक्षित महाराज के मोक्ष का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण और अनुशरण से मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है । जीवन में जब-जब भी समय लगे श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्यमेव करें और भगवान के प्रति सदा समर्पित रहे । इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और कथावाचक देवराज शर्मा व अन्य पंडितजनों को विदाई दी । इस मौके पर इंद्र राम शर्मा , देशराज , ओम प्रकाश शर्मा , मस्तराम शर्मा , ज्ञानचंद , प्रेमचंद , जगतपाल , कामेश्वर शर्मा , अनिल शर्मा , मदन लाल शर्मा , अंकित शर्मा, आकाश शर्मा, सचिन शर्मा , वनीत शर्मा , सुरेंद्र शर्मा , सुभाष चन्द्र, रविन्द्र शर्मा , सुनीता , सनैहरु देवी, सुमन लता, वीना, अर्चना , पिंकी, माया , मोनिका , सपना , अंकिता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *