कनैड की दीक्षा ने चमकाया इलाके का नाम
कनैड की दीक्षा एम्ज बिलासपुर में देगी नर्सिंग ऑफिसर के पद पर सेवाएं
18 अक्टूबर 2023
मन में कुछ करने की उमंग हो तो कोई भी कार्य कठिन नही होता है। यह बात नाचन हल्के की पंचायत कनैड के रामपुर गांव की दीक्षा साबित करके दिखा दी । दीक्षा ने एम्स में नर्सिंग ऑफिसर का मुकाम हासिल किया है। अब एम्स बिलासपुर में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं देंगी। दीक्षा ने एम्ज दिल्ली द्वारा आयोजित नॉर्सेट-5 की दो चरणों में हुई परीक्षाओं को
उत्तीर्ण किया है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। दीक्षा ने बताया कि वह 8 से 10 घंटे रोजाना पढ़ाई करती थीं और अपनी लक्ष्य को सामने रखते हुए लगातार वह आगे बढ़ती रही कई चुनौतियां उनके सामने आईं, लेकिन उन्होंने सभी को पीछे छोड़ते हुए अपना मुकाम हासिल किया है। उन्होने कहा कि मेरे पिता एक गरीब किसान है, खेतीबाड़ी करके परिवार का पोषण किया करते है । पिता के द्वारा कड़ी मेहनत कर जहां परिवार को दो वक्त की रोटी मुहेैया करवाई,वहीं हमें आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा देते रहे। दीक्षा ने अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूल कनैड से प्राप्त की। उसके बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से बी एस सी नर्सिंग की। पढ़ाई पुरी करके 23 वर्ष की उम्र में अपनी मंजिल हासिल की दीक्षा की इस उपलब्धि से कनैड गांव रामपुर में खुशी की लहर है। दीक्षा की इस उपलब्धि के बाद परिवार को लोग बधाइयां दे रहे है। वहीं पंचायत प्रधान विशन दास, उप प्रधान मनोज गुप्ता,व वार्ड सदस्य बालक राम ने दीक्षा
को बधाई दी।
