19 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
18 अक्टूबर 2023
जनक राज शर्मा,भराड़ी
विद्युत उपमंडल भराड़ी के अंतर्गत 11 केवी भराड़ी से मलोट हटवाड़ लाइन के नजदीक पेड़ों की शाखाओं की कांट छांट वह अन्य मुरमूट कार्य हेतु विद्युत आपूर्ति 19 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता पंकज शर्मा विद्युत उपमंडल भराड़ी ने मीडिया को दी। सहायक अभियंता पंकज शर्मा ने बताया कि गांव मलोट, ढौहन,मंझोहटी,वग, पंतेहड़ा, बम्म,कामरूप,बगेटू,हम्बोट, सौंखर, हटवाड़,कोट, देहरा,बणी पंडितां आसपास के सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य मौसम पर निर्भर रहेगा अन्यथा खराब मौसम पर अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
