बुसाड़ मरहाणा के डॉ अनिल शर्मा लगातार चौथी बार बने विश्व के दो प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिक
15 अक्टूबर 2023 ,जनक राज शर्मा,भराड़ी
चक्क दे हिमाचल ,
कौन कहता है कि आसमान में छेद हो नहीं सकता
एक पत्थर तो तबीयत से मारो यारों
उपर्युक्त कथन को डॉक्टर अनिल शर्मा ने अपनी लगन व कठोर परिश्रम के बलबूते अक्षरक्ष सत्य सिद्ध किया है । डॉ अनिल शर्मा ने लगातार चौथी बार 2019 , 2020 , 2021 व 2022 में विश्व के दो प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिकों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफलता हासिल की है । यह लिस्ट यूएसए की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी केलिफोर्निया द्वारा प्रकाशित की गई है । डॉ अनिल शर्मा ने मेडिसिन और बायो मौलीक्यूलर केमिस्ट्री के क्षेत्र में खोज की है । डॉक्टर अनिल शर्मा गांव बुसाड़ मरहाना उप तहसील भराड़ी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं । उनके पिता ओम प्रकाश शर्मा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य और माता इंद्रा देवी गृहणी है। शर्मा ऐमिटी यूनिवर्सिटी चंडीगढ में प्रोफेसर बायोटेक्नोलॉजी के पद पर आसीन है ।
उन्होंने राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय जौरनल में 181 से अधिक लेख छपवाने में सफल रहे हैं । डॉक्टर शर्मा ने 115 पेटेंट फाइल तैयार किए हैं । जिनमें से कुछ पब्लिश हो चुके हैं । इन पेटेंट में एक जर्मन पेटेंट है । डॉक्टर अनिल शर्मा ने 10 किताबें भी लिखी है साथ में 31 किताबों के चैप्टर भी लिख चुके हैं तथा अंतरराष्ट्रीय जौरनल के मुख्य एडिटर कैंसर बायोलॉजी के क्षेत्र में रहे हैं ।
डॉ शर्मा की पत्नी अनुपमा शर्मा पीएचडी फिजिक्स है । जो कि आजकल इंटरनेशनल स्कूल मुलाना में अंबाला में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं और उनके दो बेटे हैं । बड़ा बेटा अभिनव शर्मा एआईआईएमएस दिल्ली में एमबीबीएस में थर्ड ईयर के छात्र हैं । जबकि छोटा बेटा जमा एक में नॉन मेडिकल में इंटरनेशनल स्कूल मुलाना अंबाला में पढ़ाई कर रहे हैं ।
भराड़ी क्षेत्र के साथ-साथ हिमाचल व भारत देश का नाम विश्व में रोशन किया । डॉक्टर शर्मा की इस उपलब्धि के लिए क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है । परिजनों को लोग फोन पर बधाई संदेश दे रहे हैं । क्षेत्र के सभी लोगों ने डॉक्टर अनिल शर्मा व उनके परिजनों को अपना बधाई संदेश दिया ।