तडौन गांव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलदेव राव के पिता स्वर्गीय भगवान दास राव की श्रदांजलि सभा आयोजित
13 अक्टूबर 2023
जाहू,बीना चौहान
समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलदेव राव के पिता स्वर्गीय भगवान दास राव की श्रदांजलि सभा का आयोजन पैतृक गांव तडौन में हुआ।जिसमें शोकाकुल परिवार को ढांढस बांधने आज काफी सँख्या में लोग पहुंचे।कमलदेव राव ने बताया कि 89 वर्ष की अपनी जीवन यात्रा को पूर्ण करने के बाद स्वर्ग सिधार गए उनका सारा जीवन समाजसेवा में बिता दिया गरीब व अहसायों की मदद करना उनका धेय्य रहा।इस शोकसभा में पूर्व मेयर चंडीगढ़ एवं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य (ACC)कमलेश बनरासी दास सहित विभीन्न संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे।
तडौन गांव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलदेव राव के पिता स्वर्गीय भगवान दास राव की श्रदांजलि सभा आयोजित
