चमन राही करेंगे कुशला हादसे के प्रभावित परिवारों की पैरवी
सी एम व डीसी के समक्ष उठाएंगे मामला
पटयोड़ा गांव पहुंच कर राही ने प्रभावित परिवारों का दर्द किया सांझा
सुंदर नगर 11 अक्टूबर
अखिल भारतीय दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता चमन राही कुशला हादसे के पीड़ित परिवारों की सीएम व डीसी के समक्ष पैरवी करेंगे। इस हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई थी उनके गांव जाकर चमन राही ने पीड़ित परिवारों का दर्द सांझा किया तथा शासन व प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करवाने का इन्हें भरोसा दिलाया। यह हादसा 3 माह पूर्व देव कमरूनाग के मंदिर से लौटती बार हुआ था जिसमें गाड़ी के ढांक से गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। पीड़ित पांचो परिवारों को प्रशासन की ओर से 25000 रुपए फौरी राहत के तौर पर प्रदान किए गए थे जबकि नियमानुसार इन्हें चार-चार लाख रुपए बतौर राहत राशि मिलेंगे। चमन रही ने बताया कि 3 माह बीत जाने पर भी इन परिवारों को शेष राशि नहीं मिल पाई है। चमन रही ने बताया कि यह पांचों परिवार बेहद गरीब हैं। इन परिवारों का आय का कोई साधन नहीं है। मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है। ऐसे हालात में इन परिवारों को पूरी राशि समय पर मिल जानी चाहिए थी। चमन रही ने इन परिवारों को भरोसा दिलाया कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी से मिलकर इन्हें राहत राशि प्रधान करवाएंगे। चमन राही ने बताया कि इन परिवारों में जो आईआरडीपी में परिवार थे उन्हें पंचायत ने आईआरडीपी से काटकर बाहर कर दिया है जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि जब इन परिवारों को आईआरडीपी का कोई फायदा ही नहीं मिला तो ऐसे हालत में इन्हें आईआरडीपी से बाहर करना पंचायत की निंदनीय कार्यवाही है जिसकी जांच करवाई जाएगी। इस अवसर पर डोलधार पंचायत के पूर्व प्रधान दौलत राम भी मौजूद रहे।
