9 अक्टूबर 2023

करणी सेना के जिला बिलासपुर के जिलाध्यक्ष मुकेश भिबोरिया अपनी टीम सहित दधोल कलां में लोगों की समस्या सुनी और सरकार की योजनाओं से अवगत कराया।
बिलासपुर: जिला बिलासपुर में अपनी पहचान बना चुकी करणी सेना ने वह कार्य भी कर दिया जो एक विधायक और प्रशासन को करना चाहिए, करणी सेना के अध्यक्ष मुकेश ने बताया कि सरकार द्वारा हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है लेकिन ढील देने वाले फील्ड में आने वाले सरकारी कर्मचारी है और प्रशासन है। करणी सेना के जिला अध्यक्ष मुकेश भिबोरिया ने सभी नेताओं पर वार किया जो वोट लेने के समय झूठे वादे तो कर देते है लेकिन अपना मतलब निकल जाने पर जनता को भूल जाते है और वादों को भी भूल जाते है।ऐसे सरकार नहीं चलती कि सरकार जनता को ही भूल जाए।दधोल कलां में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सरकार द्वारा हर घर नल तो लगा दिए हैं लेकिन पानी उनमें नहीं आता और घुमारवीं पुलिस की ढील भी बताई जाती है कि मानसिक तौर पर अस्वस्थ एक व्यक्ति मंदिर से और किसी के घर से सामान चुरा कर ले जाता है और जब पुलिस को बताया तो उसको मार कर चली जाती है वह किसी को जान से मार सकता है। करणी सेना द्वारा पाया गया कि साथ लगती एक गौशाला में पैसे लेकर आवारा पशुओं को ले जाते है लेकिन बाद में उनको छोड़ दिया जाता है जनता का कहना है कि गौशाला को सरकार की तरफ से पैसे आते है तो लोगों से पैसे क्यों लेते हैं।अब करणी सेना इस के खिलाफ आवाज उठाएगी या सरकार यहां की जनता की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करना होगा।यह पहले से चला आ रहा है पूर्व विधायक जी ने भी इन लोगों की भी पुकार नहीं सुनी,तो कैसे जनता अपना प्रतिनिधि चुने और क्यों?
इस मौके पर सुनील कुमार,शिवानी, ओम प्रकाश,विमला देवी,दिनेश कुमार, कांता देवी,श्याम लाल, नीलम देवी, करणी सेना के अध्यक्ष मुकेश भिबोरिया, आईटी सेल राजेश कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *