6 अक्टूबर 2023

स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण परिषद जिला बिलासपुर का वार्षिक समारोह स्वतंत्रता सेनानी परिसर राहिंया में धूमधाम से मनाया गया । मुख्य अतिथि प्रेमी देवी शास्त्री राज्य अध्यक्षा हिमाचल प्रदेश एवं सहज राम स्वतंत्रता सेनानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर पुष्प अर्पित किए गए एवं ज्योति प्रज्वलित की गई। तदुपरांत ध्वजारोहण किया गया । इसके उपरांत वंदे मातरम प्रस्तुत किया गया और अंत में राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों की धर्मपत्निया एवं उनके आश्रितों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । इसमें जुध्या देवी सुंदरी देवी , सुहारु देवी एवं आश्रितों में सतीश कुमार भारद्वाज ,हुकुम सिंह नरेंद्र चंदेल इत्यादि उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष गुप्ता मुख्य सलाहकार, प्रेमलाल खाची सचिव एवं परिषद के प्रधान राजकुमार गुप्ता ने पूर्ण सहयोग किया । सभी महिलाओं और पुरुषों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनकी धर्मपत्नीयों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *