मंगलवार से चौकीदार संभालेंगे पंचायत
एडीसी मंडी ने बीडीओ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जारी किए आदेश
चौकीदार व सिलाई अध्यापिकाएं करेगी अब सचिव का काम
शनिवार को दिया जाएगा चौकीदारों व सिलाई अध्यापकों को प्रशिक्षण
सुंदर नगर 6 अक्टूबर आदर्श यादव
जिला परिषद अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ के हड़ताल पर जाने से सफर हो रहे पंचायत के कार्यों को अब पंचायत चौकीदार व सिलाई अध्यापिकाएं गति देंगे।आगामी सप्ताह मंगलवार से पंचायत सचिवों का कार्य चौकीदार व सिलाई अध्यापिका देखेंगी। शुक्रवार को यह आदेश एडीसी मंडी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तमाम खंड विकास अधिकारियों को दिए। एडीसी के आदेशों के मुताबिक शनिवार व सोमवार को पंचायत में नियुक्त चौकीदारों को सचिव के कार्य को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा आगामी सप्ताह मंगलवार से पंचायत चौकीदार व सिलाई अध्यापिकाएं पंचायत सचिवों का कार्य संभाल लेंगे। प्रदेश सरकार व प्रशासन जिला परिषद अधिकारियों व कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से पंचायत में रुके हुए कार्यों को गति देने के लिए अस्थाई तौर पर विकल्पिक व्यवस्था करने जा रही है।
बॉक्स
लंबी चल सकती है महासंघ की हड़ताल
प्रदेश सरकार व प्रशासन की ओर से चौकीदार व सिलाई अध्यापिकाओं के माध्यम से पंचायत के लिए की जा रही विकल्पिक व्यवस्था से महासंघ की हड़ताल लंबी चलने की प्रबल संभावना बनती नजर आ रही है। बता दे कि महासंघ जिला परिषद के कर्मचारियों को पूर्ण रूप से सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग कर रहा है जिसके लिए सरकार के साथ हुई वार्ता के दौरान सरकार द्वारा सब कमेटी बनाने का दिया गया आश्वासन महासंघ ने सिरे से खारिज कर दिया था। परिणाम स्वरूप महासंघ के सदस्य अभी भी हड़ताल पर डटे हुए हैं।
बॉक्स
पंचायत सचिवों का कार्य पंचायत चौकीदार व सिलाई अध्यापिका को सौंपने की महासंघ ने कड़ी निंदा की है। महासंघ की धनोटू इकाई के अध्यक्ष तुलसी कौशल ने कहा कि मात्र एक दिन की ट्रेनिंग करके चौकीदार कोई सचिव नहीं बन जाएगा। इससे पंचायत के रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ होने की संभावना रहेगी इसलिए सरकार को कोई भी फैसला करने से पहले इस पर मंथन करना चाहिए तथा महासंघ की मांग को मानकर आम जनता के रुके कार्यों के लिए रास्ता निकालना चाहिए।
बॉक्स
जिला परिषद केडर अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ के हड़ताल पर चले जाने से पंचायत का कार्य सफर ना हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है ताकि आम जनता के कार्य सफर न हो
निवेदिता नेगी
अतिरिक्त उपायुक्त मंडी