05 अक्टूबर 2023
बिलासपुर
जिला पुलिस बिलासपुर की आज दिनांक 05.10.2023 को मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाइन के बैठक कक्ष में पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक के दौरान पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया ।
पुलिस अधीक्षक ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रूप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए कि सभी लम्बित मामलों का प्राथमिकता व गुणवत्ता के आधार पर निपटारा करके, शीघ्र अति शीघ्र मामलों का चालान तैयार करके सम्बंधित न्यायलयों में पेश करें।
पुलिस अधीक्षक ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि यह अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखना सुनिश्चित करें तथा अपने-अपने क्षेत्राधिकार में संवेदनशील स्थानों पर गश्त व नाकाबन्दी करके असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोकथाम लगा कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही अम्ल में लायें व अवैध खनन में शामिल व्यक्तियों व वाहनों के खिलाफ भी प्रभावी कार्यवाही अम्ल में लायें।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व चौकी प्रभारियों को धर्मशाला, जिला काँगड़ा, हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे क्रिकेट विश्व कप के मैचों को मध्य नज़र रखते हुए यह दिशा निर्देश दिए गए की सभी अपने अपने थाना अधिकार क्षेत्र में असामाजिक व राष्ट्र विरोधी तत्वों तथा उनकी गतिविधियों पर विशेष तौर पर ध्यान रखें, ताकि इस सन्दर्भ में कोई भी अप्रिय घटना जिले में घटित न हो
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व चौकी प्रभारियों को यह दिशा निर्देश भी जारी किये कि मादक पदार्थ का सेवन व व्यापार करने वालों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता के सिध्दान्त पर कार्य करे, ताकि युवा पीढ़ी, स्कूल व कॉलेज के बच्चों को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाया जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने फोरलेन पर होने वाली घटनाओं व सड़क दुर्धटनाओं के सन्दर्भ में प्रभारी थाना स्वारघाट, झण्डुता, सदर, घुमारवीं व यातायात प्रभारी को जरूरी हिदायतें/निर्देश दिए कि फोरलेन पर होने वाली घटनाओं व सड़क दुर्धटनाओं को कम करने के लिए थाना स्तर पर जरूरी कदम उठाएं, ताकि लोगों की बहूमुल्य जिंदगीयों को बचाया जा सके, इस सन्दर्भ में स्थानीय पंचायतों, लोगों व ईलाका में आने वाले पर्यटकों इत्यादि को विशेष तौर पर जागरूक करवाएं तथा अत्यधिक तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत उचित कार्यावाही अम्ल में लाएं।
इस मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं अपराध समीक्षा बैठक में बिलासपुर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी श्री शिव चौधरी (एच0पी0एस0) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री राज कुमार (एच0पी0एस0) उप पुलिस अधीक्षक (लीव रिजर्व), श्री चंद्रपॉल सिंह (एच0पी0एस0) उप मण्डलाधिकारी घुमारवीं, श्री विकास बौंसरा (एच0पी0एस0) उप मण्डलाधिकारी श्री नैना देवी जी तथा श्री भुपेन्द्र सिंह, विधि अधिकारी सहित सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी, सहायक, मुख्यातिषिक लेखाकार व सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी सहित बिलासपुर पुलिस के लगभग 40 पुलिस कर्मचारीयों ने भाग लिया।