5 अक्टूबर 2023
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव राज ने बयान जारी करते हुए कहा की जब से 2024 के चुनाव को लेकर विपक्ष गठबंधन बना और उस गठबंधन का नाम INDIA रखा गया बीजेपी उस समय ही अपनी हार को देखकर डर गई थी लेकिन जब 2024 चुनाव को लेकर बीजेपी के खुद के सर्वे में भी हारता हुआ पाकर मोदी सरकार पूरी तरह डरकर बौखला गई है। आम आदमी पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अडानी घोटाला,मणिपुर हिंसा की घटना व जातीय जनगणना और लाखों कर्मचारियों की रैली में OPS देश में लागू करने की भी मांग की तथा मोदी सरकार के भ्रष्टाचार के घोटाले निडर होकर बुलंद आवाज के साथ प्रखर होकर देश के सामने उजागर किए । इन सबसे डरकर पहले संजय सिंह जी को राज्यसभा से सस्पेंड किया और अब चुनाव में हार के डर से मोदी सरकार ने तथाकथित फर्जी शराब घोटाले के नाम पर संजय सिंह के घर ED की छापेमारी करवाई जिसमें कोई कैश या जमीन कागजात या गहने कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ, अंत में केवल सत्ता के दबाव में ED द्वारा संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया। क्योंकि यदि ये शराब नीति घोटाला पे रेड होती तो उस पॉलिसी में LG और 3 सेक्रेटरी भी शामिल हैं परंतु उन पर आज तक कोई कारवाई नही हुई। आजाद भारत पहली ऐसी मोदी सरकार है जो सबसे ज्यादा भ्रष्ट और तानाशाही साबित हुई। लेकिन आम आदमी पार्टी हमेशा जनता के साथ अन्याय के खिलाफ खड़ी रहेगी । न डरेंगे न झुकेंगे,लडेंगे जीतेंगे।