उपमंडल भोरंज के जाहू में लैंटर डालकर मशीन को खोल रहे मजदूर का पांव फिसलने से मौत
5 अक्टूबर 2023
उपमंडल भोरंज के जाहू में लैंटर डालकर मशीन को खोल रहे मजदूर का पांव फिसलने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार जाहू में उत्तर प्रदेश का राजेश जो कि लैंटर डालकर मशीन के चैनल को खोल रहा था कि उसका पांव फिसल गया और वह नीचे गिर गया। घायल अवस्था में उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया ।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जाहू पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है मृतक अपने पीछे दो बच्चे और पत्नी छोड़कर गया है ।मृतक जाहू में कई महीनो से रहकर मजदूरी कर रहा था पुलिस चौकी जाहू प्रभारी अजेयब सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।