जाहू हाईवे पर स्कूटी स्किड हो कर दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग घायल
5 अक्टूबर 2023
जाहू, बीना चौहान
जाहू हाइवे पर एक स्कूटी स्किड होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस कारण दो लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जाहु के समीप हाईवे पर सुलगवाहन की तरफ से आ रही स्कूटी स्किड होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे दिनेश कुमार पुत्र रतनलाल निवासी बगेटू जिला बिलासपुर व पूर्ण राज पुत्र वेद राम निवासी बल्ला कोठा बरेली उत्तर प्रदेश घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल भोरंज भेजा गया जहां से प्रवासी पूर्ण राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। लेकिन वहां पर भी उसकी हालत में सुधार न होते देखा कर उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया जबकि दूसरे व्यक्ति को टांग व सिर इत्यादि में चोट आई है। थाना प्रभारी भोरंज मस्तराम नायक ने मामले की पुष्टि की है