भाजपा लोकसभा चुनावों में जीतेगी 400 से अधिक सीटें —राजेन्द्र गर्ग

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

-बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक में बोले पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग -कहा, घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से 20 हज़ार अधिक होगी लीड

घुमारवीं। आगामी लोकसभा चुनावों के लिए घुमारवीं भाजपा ने कमर कस ली। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से लीड दिलाने के लिए भाजपा ने होमवर्क शुरू कर दिया है। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए घुमारवीं भाजपा ने बुधवार को बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत मिलन पैलेस में बैठक का आयोजन किया। बैठक में पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग तथा अभियान के तहत घुमारवीं विधानसभा के प्रभारी एवं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा बड़ी छलांग लगाकर लोकसभा चुनावों में 400 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। हमीरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरने वाले पार्टी के प्रत्याशी को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से 20 हज़ार से अधिक मतों से लीड दिलाई जाएगी। इसी संकल्प के साथ पार्टी के कार्यकर्ता फील्ड में जुट गये हैं। गर्ग ने कहा कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है और इसी के अंतर्गत बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत बूथ को सशक्त बनाने के लिए पूर्ण रणनीति तैयार कर ली गई है। घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी को अधिक से अधिक लीड दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *