30 सितंबर 2023, जनक राज शर्मा ,भराड़ी
अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव एवं छिंज मेला कमेटी भराड़ी की बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह भराड़ी में आयोजित की गई।इस बैठक की अध्यक्षता मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने की । बैठक में अगले वर्ष होने वाले मेले के स्वरूप में बढ़ोतरी करने के लिए सभी सदस्यों के विचार लिए गए व उनको किस प्रकार से अमलीजामा पहनाना है उस बारे विस्तृत चर्चा की गई।करतार चौधरी ने बताया कि 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक चलने वाले ग्रीष्मोत्सव में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अजमेरपुर परगना के तहत आने वाले स्कूलों ,महिला मंडलो,स्वयं सहायता समूहों व लोकल कलाकरों को तवज्जो दी जाएगी ,जिसके लिए सांस्कृतिक कमेटी प्रमुख अजय शर्मा व उनकी सहयोगी टीम को कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए।साथ ही 2 अप्रैल को रात्रि कार्यक्रम में लोकल कलाकारों व 3 व 4 अप्रैल को स्टार नाईट का आयोजन होगा जिसमें हिमाचली कलाकारों को ही अधिमान दिया जाएगा।दंगल कमेटी प्रमुख हेमराज ठाकुर को छिंज के लिए नामी पहलवानों को आखडे में बुलाने व महिला पहलवानों को भी अजमेरपुर मेले में आमंत्रण बारे भी निर्देश दिए।उसके उपरांत पारितोषिक कमेटी में भी छः सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया ।उसके उपरांत मेला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य कमलदेव राव द्वारा अजमेरपुर मेला को बढ़ावा देने के लिए हर पंचायत व गावँ से सम्पर्क करने की बात कही जिसमें हर क्षेत्र की अपनी संस्कृति को मंच मिल सके व लुप्त होती हमारी संस्कृति को दोबारा पहचान मिल सके इस कड़ी में हमारे लोकल उत्पाद तैयार करने वाले कारीगरों को रोजगार व पहचान मिल सके।सभी सदस्यों ने मेले को सफल बनाने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किये व सभी को मेले को सफल बनाने हेतु मेहनत करने बारे कहा गया।
इस मौके पर समिति के उप प्रधान ख्यालीराम शर्मा , आजाद चंद्र वर्मा , परमानंद ठाकुर , अमीं चंद सोनी , प्रकाश चंद चौहान , यशवंत सिंह चौहान , इंद्र राम , हेमराज ठाकुर , जयपाल , रमेश चंद शर्मा , जीत राम , भागीरथ , डॉ राजकुमार शर्मा , डॉ रवि शर्मा , ज्ञानचंद शर्मा , पवना शर्मा , वीना ठाकुर , इंदु शर्मा , ललिता ठाकुर , शगुन चड्डा , टीएस पठानिया , लेखराम शर्मा ,मनजीत चौधरी , मीडिया प्रभारी अजय शर्मा , मनोहर लाल , दिनेश कुमार , चुन्नीलाल , कैलाश चंद शर्मा , बलवंत सिंह , श्याम लाल शर्मा , राज धीमान , जागीर सिंह मेहता , दिनेश शर्मा भूट्टो सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।