आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम पहुंची बिलासपुर
बिलासपुर जिला में आपदा से हुआ 219करोड़ रुपये का नुकसान-

29 सितम्बर 2023


जिला बिलासपुर में भारी बारिश के कारण आई आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए शुक्रवार देर शाम केन्द्रीय इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम ने घुमारवीं पहुंची। उन्होंने घुमारवीं के साथ कोठी पंचायत के पनियाला गांव में दौरा कर नुकसान का जायजा लिया।
इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम ए में लीडर रवनीश कुमार,डिप्टी डायरेक्टर एफसीडी महेश कुमार , डिप्टी कमिश्नर डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर सुधीर सिंह भदोरिया और अंतरिक्ष विभाग में वैज्ञानिक अभिनव शुक्ला उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने इंटर मिनिस्टर केंद्रीय टीम के सदस्यों का बिलासपुर पहुंचने पर स्वागत किया और जिला में बड़ी बारिश के कारण हुए नुकसान का पीपीटी के माध्यम से जानकारी भी दी।
उन्होने बताया कि जिला में भारी बरसात के कारण आई आपदा के कारण करीब 219 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिला में लोक निर्माण विभाग को 86.60 करोड़, जल शक्ति विभाग को 70.50 करोड़, बिजली विभाग को 1करोड़ 39 लाख, उद्यान विभाग को 14 करोड़, कृषि विभाग को 24.12 करोड़ रुपये, शिक्षा विभाग को 5करोड़ 51 लाख, पशुपालन विभाग को 12 लाख, पंचायती राज संस्थाओं और ग्रामीण विकास को 1 करोड़ 63 लाख करोड़ रुपये तथा शहरी निकायों को 8 करोड़ 17 लाख और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे हुए पक्के मकान को लगभग 13 करोड रुपए के नुकसान का आकलन किया गया।
निर्देशक एवम विशेष सचिव राजस्व (राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ) दुनी चंद राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार को भेजें मेमोरेंडम के तहत राष्ट्रीय आपदा रिस्पांस फंड के अंतर्गत मांगी गई सहायता के लिए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र से आई टीम का का दूसरा दौरा है। इनके द्वारा नुकसान का आकलन करने के उपरांत केंद्र से सहायता मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा विस्तृत नुकसान का जायजा लिया गया।
इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *