21 सितंबर 2023, जनक राज शर्मा,भराड़ी

राजकीय प्राथमिक केंद्र विद्यालय भराड़ी में खंड स्तरीय निपुण मेले का आयोजन किया गया । जो की खंड शिक्षा अधिकारी घुमारवीं -1 मधु आशा व सुनीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस निपुण मेले में 23 केंद्र विद्यालयों के बच्चों , अध्यापकों व अभिभावकों ने भाग लिया । बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई । जिसमें कविता , एकल गीत , नृत्य व सामूहिक नृत्य किया गया । जोकि एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां रही । इसके अलावा निपुण मेले में अध्यापकों द्वारा प्री नर्सरी के बच्चों के लिए पांच डोमेन जोकि शारीरिक विकास , बौद्धिक विकास , भाषा विकास , बच्चों का कोना और पूर्व गणित पर बच्चों का मूल्यांकन किया गया । मूल्यांकन टीम में पर्यवेक्षक रफी मोहम्मद और मंजू वैद्य ने बच्चों का मूल्यांकन किया । इस प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला डंगार प्रथम रही । द्वितीय स्थान पर राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला भराड़ी और तृतीय स्थान पर केंद्र पाठशाला बाड़ी छजोली रही । इस मौके पर केंद्र मुख्य शिक्षक हुकुमचंद शर्मा , सीमा रानी , शामा , रफी मोहम्मद , मंजू वैद्य , खूब सिंह , वनीता देवी , राजीव कुमार , चमन लाल शर्मा , तिलक राज शर्मा , सुनीला शर्मा , नवीन चौधरी , पवन कुमार , राजीव कुमार , सहित सभी केंद्र पाठशालाओं से वह अन्य पाठशालाओं के अध्यापक व अभिभावक मौजूद रहे । साथ में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *