बीबीएमबी नहर किनारे की मिट्टी का किया जा रहा है निरीक्षण
सर्वे रिपोर्ट की जा रही है तैयार
लैंडस्लाइड वाली जगह पर आधुनिक तकनीकी से की जाएगी मुरमत
सुंदर नगर 18 सितंबर

बीबीएमबी नहर किनारे गत माह भारी-बारिश से जगह-जगह हुए लैंडस्लाइड वाले स्थान पर बीबीएमबी प्रबंधन एक खास सर्वे करवा रहा है। इस सर्वे के माध्यम से नहर किनारे प्रयोग की गई मिट्टी का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है तथा सर्वे के माध्यम से एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस रिपोर्ट को बीबीएमबी प्रबंधन बीबीएमबी मुख्यालय को भेजेगा तथा भविष्य में ऐसा नुकसान दोबारा ना हो ऐसी तकनीकी का प्रयोग कर जगह-जगह लैंडस्लाइड वाली जगह पर मुरम्त कार्य किया जाएगा। आपको बता दें कि व्यास सतलुज लिंक परियोजना की नहर का निर्माण कार्य बड़ा ही शानदार हुआ है नहर का अंदर वाला भाग बहुत ही मजबूत है मगर नहर के बाहर वाली साइड वाले भाग में मिट्टी भरी गई है जिसमें हर वर्ष बरसात के समय इक्का दुक्का स्थान से लैंडस्लाइड हो जाता है मगर इस बार भारी बारिश के चलते जहां प्रदेश भर में भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ है वही नहर किनारे भी करीब एक दर्जन स्थानों पर लैंड स्लाइड हुआ है इसलिए बीबीएमबी प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लिया है जिसके चलते बग्गी से लेकर सुंदर नगर तक नहर किनारे लैंडस्लाइड वाले स्थानों को चिन्हित कर एक विशेष सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है जिसके आधार पर आधुनिक तकनीकी से लैंडस्लाइड वाले स्थान पर कार्य किया जाएगा
बॉक्स
बीबीएमबी नहर किनारे जहां जहां लैंड स्लाइड हुआ है उन स्थानों को चिन्हित कर सर्वे करवाया जा रहा है पूरी रिपोर्ट तैयार कर हाई कमान को भेजी जाएगी तथा आधुनिक तकनीकी से यहां कार्य किया जाएगा ताकि भविष्य में बारिश होने पर लैंड स्लाइड ना हो। बृजेश चौहान सहायक अभियंता बीबीएमबी उप मंडल कंसा (हटगढ)
फोटो कैप्शन: सुंदर नगर: बीबीएमबी नहर किनारे लैंडस्लाइड वाले स्थान पर सर्वे करते हुए सर्वे टीम (जबना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *