भराड़ी,18सितंबर ,जनक राज शर्मा
लदरौर(घँडालवी) के समीप एक कार अन्यंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। जिससे कार में सवार लोगो को।चोंटे आई हैं।
बता दें, दधोल भराड़ी लदरौर सड़क पर सोमवार सुबह के समय लदरौर(घँडालवी) के पास एक कार जो कि, लदरौर चौक की तरफ से आ रही थी और भराड़ी की तरफ जा रही थी। कार में सवार लोगो ने बताया कि वह शिमला जा रहे थे लदरौर घँडालवी के समीप पहुंचने पर सामने एक वाहन आया और बारिश लगी होने के कारण गड्ढा सड़क के बिल्कुल साथ होने के कारण यहाँ पहुंचने पर अचानक कार अन्यंत्रित हो गई और गड्ढे में गिर गई। सवार लोगो ने बताया कि, सथानीय लोगो की मदद से वह बाहर निकले व साथ ही निजी स्वास्थ्य केंद्र में उन्होंने उपचार लिया।
सथानीय लोगो होशियार सिंह,दिनेश,राजेंद्र कुमार आदि ने बताया कि यहाँ आए दिन हादसे हो रहे हैं,लोगों ने कम्पनी कमर्चारियों से माँग की है,कि इस गड्ढे का जल्द से जल्द कार्य किया जाए, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।