17 सितंबर, 2023
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्रेड ए मंडी मे आज दिनाँक 17-09-2023 को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया ।इस समारोह के मुख्य संचालक इंजीनियर मनोज शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान के इस आयोजन का शुभारंभ मुख्यातिथि के स्वागत के साथ किया गया। इस समारोह में डॉक्टर पी के शुक्ला सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सी ऐस आर एंड स्पेशल प्रोजेक्ट पीडीलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ओर विषेश अतिथि के रूप मे श्री अरुण उपाध्याय नैशनल हेड स्किल डेवलपमेंट पीडीलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, श्री नवनीत मेंबर आई एम सी, श्रीं जीतेश वालिया मेंबर आई एम सी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्थान में जुलाई 2023 में विभिन्न trade में उत्तीर्ण हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों ने भारी संख्या मे भाग लिया व प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कई प्रस्तुतियां पेश किया गया जिसमें सरस्वती वंदना, गायन, नृत्य का भी आयोजन किया गया।
मुख्यातिथि के द्वारा सभी उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षणार्थियों को नैशनल ट्रेड सर्टिफिकेट वितरित किए संस्थान में 518 प्रशिक्षणार्थियों में से 504 प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुए और नतीज़ा 97.29% रहा। इस अवसर पर पीडीलाइट ने परीक्षा में हरएक trade के 1st और 2nd स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को मेडल से भी नवाजा। सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया व शुभकामनाएं दी। इस शुभ अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य सीनियर स्केल इंजीनियर Ravinder सिंह banyal, समुह अनुदेशक इंजीनियर मनोज शर्मा, राजेन्द्र कटोच, श्रीमती नर्मदा मोहन, श्रीमती मीना ठाकुर कार्यालय अधीक्षक और संस्थान के समस्त अनुदेशक वर्ग व कर्मचारी उपस्थित रहे
