जियोग्राफिकल सोसाइटी एवं भूगोल विभाग द्वारा आनी कॉलेज में मनाया गया ओज़ोन दिवस
भाषण, पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई
लोकेशन, चमन शर्मा ,आनी
आनी राजकीय महाविद्यालय आनी में शनिवार को विश्व ओजोन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर धर्म कीर्ति नेगी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उनके साथ प्रो० रजनीश कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
जियोग्राफिकल सोसाइटी के अध्यक्ष धर्म कीर्ति नेगी ने विशिष्ट अतिथि समेत अन्य अतिथियों का कार्यक्रम में शिरकत करने पर धन्यवाद किया। मुख्यातिथि धर्म कीर्ति नेगी ने अपने उदबोधन में ओजोन दिवस के उपलक्ष्य पर ओजोन परत संरक्षण की अपील की। उन्होंने कहा कि विश्व ओज़ोन दिवस 16 सितम्बर को मनाने के लिए 1987 में संयुक्त राष्ट्र और करीब 45 अन्य देशों ने मिलकर एक मॉन्ट्रियल प्रोटोकाल पर हस्ताक्षर किए थे ताकि ओजोन परत को ख़त्म होने से बचाया जा सके। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनीता शर्मा ने भूगोल विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी अहम जिम्मेदारी है ताकि इस सुंदर पृथ्वी को आगामी पीढ़ियों के लिए बचाया जा सके। महाविद्यालय की जियोग्राफिकल सोसाइटी द्वारा इस अवसर पर भाषण, पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता में मोनिका ने पहला, अखिल ने दूसरा और दिलीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अनिल ने पहला, पूनम ने दूसरा व वीनस शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । नारा लेखन प्रतियोगिता में साहिल ने पहला कुशल ने दूसरा तथा मोनिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्यातिथि धर्म कीर्ति नेगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिवस को मनाने का मकसद उन पदार्थों का प्रयोग कम करना या उत्पादन कम करना है जिससे ओज़ोन परत को नुक़सान पहुंचता है । उन्होंने कहा कि ये परत सूरज दे निकलने वाली पराबैंगनी किरणों को सीधे धरती पर आने से रोकती है जिससे स्किन कैंसर और अन्य रोग होते हैं इसलिए इसका बचाव करना ज़रूरी है । निर्णायक मंडल में प्रो. निर्मल सिंह शिवांश, प्रो. विनोद ठाकुर और डॉ.रजनीश कुमार मुख्य तौर पर उपस्थित रहे | इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया । इस अवसर पर प्रो० रोहित, प्रो० धन प्रकाश, प्रो० संजय दत्ता, एवं भूगोल विभाग के समस्त छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *