16 सितंबर 2023
भोरन्ज उपमण्डल के मिडिल स्कूल जमली की दो छा़त्राओं का कुश्ती में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। स्कूल के शरीरिक अध्यापक अशोक ककुमार ने बताया कि जमली स्कूल की दो छात्राओं मुश्कान व मनत का कुशती के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता हमीरपुर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जोकि सुन्दरनगर में होगी उसके लिए चयन हुआ है। छात्राओं के राज्यस्तरीय चयन होने पर स्कूल के मुख्याध्यापक देशराज शरीरिक अध्यापक अशोक कुमार, टीजीटी सुरेखां देवी, एसएमसी प्रधान शर्मिला देवी ने छात्राओं व उनके अभिभावको को राज्यस्तीय प्रतियोगिता के चयन होने पर वधाई दी है।