16 सितंबर 2023 , जनक राज शर्मा,भराड़ी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डूमैहर जिला बिलासपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जो कि विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज शांडिल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस दौरान पाठशाला के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां करवाई गई । पाठशाला के प्रधानाचार्य हंसराज शांडिल, अध्यापकों तथा छात्रों ने प्रतिदिन जीवन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने विचारों के माध्यम से सभी को जीवन में स्वच्छता को अपनाने पर बल दिया । इस के साथ ही पोषण माह के तहत अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित व पोषक आहार के प्रति छात्रों को जागरूक किया जा रहा है । इस दौरान स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शशि कुमारी , अचला धीमान , कांता देवी द्वारा छात्र-छात्राओं को भोजन से पूर्व हाथ धोने की सही विधि से विस्तार पूर्वक अवगत करवाया तथा बच्चों को जीवन में अपने और अपनों के प्रति स्वच्छता को अपनाने की शपथ भी दिलाई गई । इस मौके पर सुरेंद्र सिंह , हेमराज शर्मा , प्यार सिंह , बिशन दास , सौरभ , अंजना कुमारी , लता ठाकुर , नरेश कुमार , जरनैल सिंह सहित अन्य अध्यापक गण व बच्चे मौजूद रहे ।